मंडला में 53 लाख की लागत से बना अमृत सरोबर फूटा, कलेक्टर ने कही ये बात.. - 53 लाख की लागत से बना अमृत सरोवर
मंडला।मानसून ने दस्तक दे दी है और मंडला जिले के सभी नदी नाले उफान पर है. इसी के चलते बारिश की पहली दस्तक से एक अमृत सरोवर के बह जाने की खबर है. भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 53 लाख की लागत से बना अमृत सरोवर था, जो पहली बारिश मे ही धराशाई हो गया. मामले पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना का कहना है कि "प्राथमिक तौर पर इस सरोवर को बनाने मे तकनीकी खामियां पाई गई हैं, जिस पर आरईएस को नोटिस पहुंचाया गया है. वही आरईएस के तीनों अधिकारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सब इंजीनियर से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बहुत से सरोवरों के वाटर स्टेकचर के सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं, उन्हें भी चेतावनी दी गई है कि अगर वह सर्टिफिकेट नहीं देते तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी."