Mandla News: कीचड़ होने कारण घर तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, आधा किमी पैदल चली गर्भवती महिला - mandla latest news
मंडला।आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में आदिवासी समुदाए के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ऐसी ही एक और तस्वीर निकल कर सामने आई है, जिसने सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल खोल दी. दरअसल मामला मंडला जिले के निवास का है. निवास मुख्याल से लगभग 10 किलोमीटर दूर मवई माल में एक गर्भवती महिला 108 वाहन के पास तक पहुंचने के लिए कुछ महिलाओं के कन्धे का सहारा लेकर तकरीबन आधा किलोमीटर तक लेकर चली. महिला का नाम जयंती बाई है. महिला के पति कमलेश ओयाम ने बताया कि ''बारिश ने आफत पैदा कर दी है. जिस मुहल्ले में उनका घर है वहां का रास्ता कच्चा है. बारिश होने के वजह से रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिसके कारण 108 वाहन घर तक नहीं पहुंच पाया और महिला को कांधे के सहारे लेकर चलना पड़ा''. जिसके बाद महिला को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है, दोनों स्वस्थ बताये गए हैं. निवास बीएमओ डॉ. पैगवार का कहना है कि ''उनका घर खेत के अंदर बना हुआ है, सम्भवतः बारिश की वजह से गर्भवती महिला को लाने में दिक्कत हुई हो, मैं मामले में आगे और पता करूंगा''.