मध्य प्रदेश

madhya pradesh

धरने पर बैठा रीजनल मैनेजर

ETV Bharat / videos

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के बाहर बैठा कंपनी का रीजनल मैनेजर, 23 लाख का भुगतान नहीं होने से नाराज - MP News

By

Published : May 9, 2023, 10:23 PM IST

भोपाल।जिले के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के फाइनेंस डिपार्टमेंट के बाहर एक कंपनी का रीजनल मैनेजर अर्धनग्न अवस्था में धरने पर बैठ गया. इसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बैठा शख्स बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में लैब इंडिया नाम की कंपनी के लिए काम करता है, लेकिन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कंपनी का 23 लाख का पेमेंट रोक लिया है. जिसको लेकर यह फाइनेंस डिपार्टमेंट के बाहर कपड़े उतार कर अर्धनग्न अवस्था में धरने पर बैठ गया. हंगामा बढ़ा तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया. जिसके बाद यह वापस अपने ऑफिस के लिए रवाना हुए. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कुछ लोगों के पैसे आ गए हैं, जबकि अभी इसका पैसा नहीं आया है. ऐसे में भुगतान करना फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन जैसे ही पैसा आता है. यह भुगतान किया जाएगा. वैसे तो यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन लगातार यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details