धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक ओर युवक का हंगामा, दूसरी तरफ सिंधिया का चल रहा था भाषण
गुना। गुना में हुई बागेश्वर सरकार की कथा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे. जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. बता दें बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार के दौरान जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया जनता को संबोधित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ एक युवक जमकर हंगामा मचा रहा था. हंगामा करने वाले युवक का नाम राजकुमार रघुवंशी बताया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त युवक ने हंगामा किया उस वक्त बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार चल रहा था. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर हंगामा किया वो पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का निजी सहायक भी है. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हंगामा करने वाला युवक पंचायत मंत्री के साथ धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर पहुंच गया था. अचानक हंगामा करने वाला युवक भी धीरेंद्र शास्त्री के सामने पहुंच गया. तभी युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा होता देखकर सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़कर मंच से नीचे उतार दिया. युवक को नीचे उतरता देख पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी मामले की जानकारी लेने पहुंचे. वहीं हंगामे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "ऊर्जा भी बहुत है और इस ऊर्जा के वातावरण में हमारे बागेश्वर सरकार यहां उपस्थित हैं.