बुधनी में 'मामा करियर काउंसलिंग' सेमिनार, कार्तिकेय चौहान ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के सिखाए गुर - मामा करियर काउंसलिंग सेमिनार
सीहोर।जिले के बुधनी में 'मामा करियर काउंसलिंग' सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान मौजूद रहे. कार्यक्रम में उन्होंने सभी से संवाद किया और देश की प्रसिद्ध संस्था के करियर काउंसलर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही कार्तिकेय चौहान ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए उन्हें समझाया, इस कार्यक्रम में क्विज कंपटीशन का आयोजन भी किया गया. इस कंपटीशन में जो बच्चे विजेता हुए उन्हें बीजेपी के युवा नेता कार्तिकेय चौहान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. करियर काउंसलिंग सेमिनार जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था.