बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा, कहा-भगवान के दर्शन कर मैं धन्य हुई - बाबा महाकाल
उज्जैन। बाबा महाकाल के मंदिर में रोजाना लाखों की संख्या में आम श्रद्धालु के साथ वीआईपी लोगों का तांता लगा रहता है. वहीं, रविवार को फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा महाकाल के दरबार पहुंचीं. इसी दौरान उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन और अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर समिति की ओर से जया प्रदा का सम्मान किया गया. उन्होंने बाबा महाकाल लोक के दर्शन किए. जया प्रदा ने दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते कहा कि ''बाबा महाकाल के दर्शन कर मैं अपने आप को धन्य मान रही हूं''. उन्होंने कहा ''बाबा महाकाल लोक कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्यू बोलना चाहूंगी''. बता दें कि इसके पहले भी कई बार जया प्रदा भगवान महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं.