मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में आंधी तूफान के बीच 3 वाहनों पर गिरा पेड़

ETV Bharat / videos

उज्जैन में आंधी तूफान के बीच 3 वाहनों पर गिरा पेड़, कार चालक घायल, देखें VIDEO - सांदीपनी आश्रम के सामने वाहनों पर पेड़ गिर गया

By

Published : May 28, 2023, 3:43 PM IST

उज्जैन। शहर के सांदीपनि आश्रम के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी तूफान की वजह से एक बड़ा पेड़ बीच मार्ग में गिर पड़ा. सांदीपनि आश्रम में छुट्टी के दिनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बीच रविवार को अचानक तेज हवाओं के चलने के कारण सांदीपनि आश्रम के सामने एक पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 3 वाहन कार, ऑटो रिक्शा और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में कार चालक के सिर पर चोट लगी है, जिसे पास के ही चेरिटेबल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और नगर निगम ने भी मौके पर पहुंच मोर्चा संभालते हुए पेड़ को ठिकाने लगाने का काम शुरू कर दिया है. गनीमत रही कि इस हादसे का और कोई शिकार नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details