चंबल में Z+ सुरक्षा में EVM, दीवार तोड़कर बाहर निकाली मशीन, चुनावी हिंसा का असर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 3, 2023, 9:22 AM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 9:38 AM IST
मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवंबर को वोटिंग हुई. जिसके बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. सभी जगह कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया. ताकि कोई इसकी सुरक्षा में सेंध न लगा सके. लेकिन मुरैना में ईवीएम मशीन की अनोखे तरीके से सुरक्षा की गई. स्ट्रांग रूम के दरवाजे को ईंटों से चुनवा दिया. ताकि कोई परिंदा भी पर नहींं मार सके. आज 3 दिसंबर को मतगणना से पहले दीवार तोड़कर ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया. बता दें कि यह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. इस सीट पर हिंसा को लेकर ईवीएम को जेड+ सुरक्षा में रखा गया था. बता दें कि गणना से पहले कई प्रत्याशियों को ईवीएम से छेड़छाड़ का डर सता रहा है. इसीलिए प्रत्याशियों के समर्थक उस जगह बैठकर पहरा देते रहे.