नप गए पंचायत समन्वयक अधिकारी और लेखापाल, GPF की राशि जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत - GPF की राशि के लिए मांगी थी रिश्वत
इंदौर। लोकायुक्त ने जनपद पंचायत महेश्वर के 2 अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है. (Indore Lokayukta Action) इन्होंने जीपीएफ की राशि जारी करने के एवज में फरियादी से रिश्वत मांगी थी. जनपद पंचायत महेश्वर के सेवानिवृत्त पंचायत समन्वयक अधिकारी 66 वर्षीय किशोर कुमार पाराशर निवासी शर्मा कालोनी बड़वाहा ने इनकी शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि वे वर्ष 2016 में पंचायत समन्वयक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके जीपीएफ की राशि 4.80 लाख रुपये का आहरण करने के एवज में जनपद पंचायत महेश्वर के पंचायत समन्वयक अधिकारी महेश पवार एवं लेखापाल अशोक मेहता 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत के बाद लोकायुक्त कार्यालय इंदौर ने जांच की. शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को पंचायत समन्वयक अधिकारी पवार को 10 हजार रुपये तथा लेखापाल मेहता को 500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST