थाने के पीछे चल रहा शराब का अवैध कारोबार, VIDEO VIRAL होने पर पुलिस ने दी ये सफाई - थाने के पीछे चल रहा शराब का अवैध कारोबार
मुरैना।सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक महिला का शराब बेचते वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने पुलिस और शराब माफियाओं के गठजोड़ की पोल खोल दी है. वायरल वीडियो जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र का बताया गया है. यहां पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए वीडियो सामने आया है. बता दें कि जहां शराब बेची जा रही है वो गली थाने के पीछे है, इसके बावजूद पुलिस इस बात से अंजान है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस वीडियो को पुराना बताकर पल्ला झाड़ लिया है. वहीं, लोगों ने मौखिक तौर पर बताया कि यह अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा पुलिस और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से चल रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि महिला खुलेआम शराब बेच रही है. इस मामले में सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि "वीडियो पुराना है, लेकिन इसके बावजूद थाना प्रभारी को निर्देशित कर मामले की जांच कराई गई और कार्रवाई भी की गई."