शिवपुरी में नरवर सतनवाड़ा मार्ग पर दिखा तेंदुआ, श्रद्धालुओं ने बनाया Video - नरवर सतनवाड़ा मार्ग
शिवपुरी:जिले के करैरा विधानसभा का नरवर सतनवाड़ा मार्ग बाघ और तेंदुए का पसंदीदा स्पॉट बन चुका है. आए दिन रात के समय राहगीरों को सड़क पर तेंदुए टहलते हुए दिख जाते हैं. बीती रात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संदीप महेश्वरी अपने परिजनों के साथ बलारपुर माता के दर्शन करने के बाद अपने घर वापस नरवर लौट रहे थे. तभी सतनवाड़ा मार्ग पर मड़ीखेड़ा बांध के पास सड़क पर तेंदुआ दिखा. तेंदुआ देखते ही कुछ समय तक वीडियो बनाने के लिए वाहन के पहिया थम गए. कार में सवार लोगों ने तेंदुए को अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.