मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बालाघाट में तेंदुए का शिकार, शिकारियों ने करंट बिछाकर ली जान

By

Published : Oct 24, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

बालाघाट। बालाघाट में वन्य प्राणी तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है. दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र किरनापुर के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम बेलगांव के बीट क्रमांक 228 में तेंदुए का शव वनविभाग की टीम ने बरामद किया है. वन ग्राम बेलगांव और उसके आसपास के ग्रामों के कई लोग तेंदुए को देखने पहुंचे. वन्दना पाल दक्षिण सामान्य वन परिछेत्र अधिकारी किरनापुर ने बताया कि गाडवी नाले से तेंदुए के शव के साथ शिकार में इस्तेमाल जीआई तार, सैकड़ों इंजेक्शन की छोटी शीशियां एवं बांस के खूंटी को बरामद कर लिया गया है. शिकारियों ने तेंदुए के चारों पंजे काट लिए. तेंदुए के शिकार के मुख्य दो आरोपी गजन और बिरज को 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. 3 अन्य आरोपियों से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है. वन परिछेत्र अधिकारी किरनापुर ने आगे बताया कि, इसमें अन्य आरोपी शामिल होने को लेकर इनकी तलाश के लिए डॉग स्कवायड की मदद ली जा रही है. (leopard hunt in balaghat) (balaghat poachers their lives by laying current) (balaghat leopard hunting two accused arrest)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details