Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से लगवाए पागलों और विरोधियों के जयकारे! जानें क्या है मामला - Dhirendra Shastri katha in mandsaur
मंदसौर। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेजड़िया में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 3 दिवसीय कथा के आयोजन का शुक्रवार की देर शाम समापन हो गया. लाखों लोगों से भरे पंडाल में कथा वाचन के दौरान बागेश्वर धाम ने श्रद्धालुओं के सामने एक बार फिर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की हुंकार भरी. साथ ही साथ मजाक में मंदसौर के लोगों का जयकारा 'मंदसौर के पागलों' कह कर लगवाया. शाम 4:00 बजे से शुरू हुई उनकी कथा का पाठ देर शाम तक चलता रहा, बागेश्वर बाबा के अपने चिर परिचित अंदाज में कथा पाठ करने के दौरान हजारों भक्त पांडाल में ही झूम उठे. कथा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आयोजन के सूत्रधार और क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग के घर भी पहुंचे, जहां काफी देर तक विश्राम करने के बाद आधी रात को उनका काफिला उज्जैन के लिए रवाना हुआ.