मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लंगूरों का आतंक

ETV Bharat / videos

Terror of monkeys: जावद में लंगूर हुए खूंखार, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बनाया निशाना.. वन विभाग की ऐसे पकड़ा - Terror of langurs

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 10:38 AM IST

नीमच।जिले के जावद में पिछले कुछ दिनों से दो लंगूरों ने आतंक मचा रखा है, ये लंगूर करीब दर्जन से ज्यादा लोगों को अब तक घायल कर चुके हैं, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल खूंखार लंगूर की जानकारी से पिछले कुछ दिनों से जावद में लोगों के बीच मे हड़कंप मचा हुआ है, हर कोई छत पर जाने से कतरा रहा है. फिलहाल इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग का दस्ता भी अलर्ट हो गया और देर रात से ही जावद में अपना जमावड़ा जमा लिया. गुरुवार सुबह रतलाम उज्जैन की स्पेशल टीम में जावद पहुंची, जहां दोनों लंगूरों की सर्चिंग की गई. इस दौरान जैसे ही एक लंगूर नजर आया तो वन विभाग की स्पेशल टीम ने उन्हें ट्रेंकुलाइज या कहें कि बेहोशी के इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया और बाद में पकड़ लिया. फिलहाल एक अन्य लंगूर की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details