Mandla Jal Satyagraha: मंडला के बिरसा ग्राम में ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण, जल सत्याग्रह कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे लोग - mp hindi news
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 18, 2023, 7:18 PM IST
मंडला।एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों की बात करते थकते नहीं, वहीं दूसरी तरफ उनके आंसू पोछने वाला कोई नहीं है. ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के करंजिया ग्राम पंचयात के अंतर्गत बिरसा ग्राम का है. जहां हैलोन परियोजना का बांध बनाया जा रहा है. ग्राम बिरसा की लाडली बहनों ने मीडिया के सामने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने कहा कि ''शासन ने भेद भाव पूर्ण विस्थापन किया है, हम लोगों की खेती की जमीनों को पूर्ण तरह से अधिग्रहण कर लिया गया है. जिससे ग्रामीणों को जीवन यापन करने मे परेशानी हो रही है और पूरा गांव भुखमरी की कगार मे आकर खड़ा हो गया है. हमने कई बार शिकायत की लेकिन नेताओं से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा.'' ग्रामीणों ने बताया कि ''पूर्व में भी हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के आश्वासन पर हमने वोटिंग की थी पर आज तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं हुई. इस बार आंशिक जल सत्याग्रह करते हुए आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.''