खरगोन के सोनम जिनिंग में 9 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद - जिनिंग में लूट की घटना
खरगोन। एमपी के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित सोनम जिनिंग में चड्डी-बनियान गिरोह ने 9 लाख की बड़ी लूट को अंजाम दिया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सोनम जिनिंग के मालिक संजय महाजन ने बताया कि "मंगलवार को मजदूरी देने के लिए बैंक से रुपए निकले थे. कुछ मजदूरों को मजदूरी दे दी थी, बाकी को आज देना था तभी रुपेय की लूट हो गई." एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि "3 बजे रात को सूचना मिली कि सोनम जिनिंग के पीछे निर्माण कार्य चल रहा है. वहां से घुस कर चोरी की घटना हुई है. सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाका बंदी का प्रयास किया. फॉरेनसिक वैज्ञानिके और डॉग स्कॉट कि मदद ली जा रही है."