खरगोन में जन सेवा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे CM Shivraj, तैयारियां हुई पूरी VIDEO - खरगोन में सीएम शिवराज सिंह चौहान
खरगोन। बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान खरगोन में जन सेवा के संभाग स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सीएम इस कार्यक्रम में करोड़ों रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे.(Khargone Visit CM Shivraj) जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोग शामिल हो सकते है. इस कार्यक्रम मे लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में जनसेवा अभियान का एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा रहा हैं. जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी और मंगलवार को फाइनल रिहर्सल के बाद पुलिसकर्मियों को कार्य भार के साथ जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST