आजादी के अमृतकाल में भी 22 गांवों में अंधेरा, ग्रामीणों ने चुनावों के बहिष्कार की दी चेतावनी [VIDEO]
खरगोन। जिले के सतपुड़ा की वादियों में बसे आदिवावासी अंचल भगवानपुरा जनपद के 22 से अधिक गांवो के लोग विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां लोगों ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली, गांव में मोबाइल नेटवर्क और सड़क जैसी सुविधाओं को सुचारु करने की मांग की. ग्रामीणों ने समस्या का हल नहीं होने पर 2023 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने (Khargone Villagers Boycott Elections) की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने बताया कि गांवों तक बिजली तो पहुंची लेकिन उसमें करंट नहीं दौड़ता. करीब 40 साल पहले गांव में बिजली पहुंची थी, जिसके बाद विभाग ने कभी मेंटीनेंश नही किया, नतीजतन बार-बार लाइन फाल्ट होती है. आदिवासियों की समस्याओं को सुनने के लिए एसडीएम ओमनारायण सिंह ने आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठ गए और पर लगभग एक घंटे आदिवासियों को समझाया और ज्ञापन लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST