मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खरगोन में आया भयानक बवंडर

ETV Bharat / videos

दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे मंडप में 7 फेरे, तभी बवंडर में उड़ने लगा टेंट और खाने का सामान, देखें VIDEO - खरगोन में आंधी से उड़ा टेंट वीडियो वायरल

By

Published : May 12, 2023, 3:50 PM IST

Updated : May 12, 2023, 8:21 PM IST

खरगोन। यह वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन का है जहां दूल्हा-दुल्हन शादी के 7 फेरों के साथ ने जीवन में प्रवेश कर रहे थे. तभी वहां ऐसा बवंडर आया जिसमें शादी का शामियाना, टेंट से लेकर हरेक चीज हवा में उडने लगी. कई फीट उपर तक टेंट और सामान को उड़ते देख लोगों में चीख-पुकार मच गई. ऐसा बवंडर इससे पहले इलाके में कभी नहीं आया था. कपल भी हैरान था जो अपनी शादी का टेंट उड़ते देख वहां से भाग गया. घटना कुसुंबिया गांव की है जहां एक शादी समारोह के दौरान बारातियों को भोजन कराने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच धूल के गुबार के साथ आये बवंडर में टेंट और मंडप पतंग की तरह उड़ गये. लोहे की पाइप सहित उड़े टेंट को देखकर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो बेहद हैरान करने वाला है. बता दें कि कुछ लोगों ने उड़ रहे टेंट को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन बवंडर जब अपने आपे से बाहर आया तो लोग भाग खड़े हुए. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि 45 बाई 45 का टेंट 200 फीट ऊंचाई तक उड़ गया. 

Last Updated : May 12, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details