बहन हो तो ऐसी, किडनी देकर बचाई भाई की जान, निभाया अपना दायित्व - खरगोन की बहन ने किडनी डोनेट की
खरगोन। जिले के ग्राम कुंडोल के रहने वाले भीम सिंह चौहान पेशे से रिक्शा ड्राइवर हैं. पिछले दो साल से उनकी दोनों किडनी खराब है. आर्थिक तंगी की वजह से किडनी का इंतजाम नहीं हो पाया, जिसे देख उनकी बहन ने उन्हें अपनी 1 किडनी देने का निर्णय लिया (Khargone sister donate kidney). बहन बसंती का कहना है कि, "रक्षाबंधन का त्योहार बंधन का पर्व है. जिसमें भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है. मैं बड़ी बहन हूं, मेरे भाई के जीवन पर संकट है तो मेरा दायित्व है कि मैं उसके प्राणों की रक्षा करूं." किडनी ट्रांसफर से जुड़े जरूरी मेडिकल दस्तावेजों को कंप्लीट करने के लिए खरगोन एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद बहन तत्काल अपने भाई को किडनी डोनेट करेंगीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST