Khargone News: सिगनूर में एसपी ने पुलिस बल के साथ दी दबिश, जमीन से निकले 10 अवैध पिस्टल - सिगनूर में एसपी ने पुलिस बल के साथ दी दबिश
खरगोन।मध्यप्रदेश में जहां एक और खंडवा, बड़वानी, ग्वालियर और भिंड में एनआईए की टीम ने छापमार कार्रवाई की है. वहीं खरगोन एसपी के नेतृत्व में अवैध हथियार को लेकर ग्राम सिगनूर में दबिश दी गई. यहां जंगल में जमीन खोदकर दस अवैध पिस्टल बरामद किए गए. साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के काम आने वाले औजार भी जब्त किए हैं. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि "बीते रविवार कों अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें ग्राम सिगनूर का बंटी भी शामिल था. बंटी का पीआर लेकर पूछताछ की जा रही थी. उसने बताया कि घर के आसपास और जंगलों में पिस्टल बना कर जमीन में गाड़ रखी है. सर्च ऑपेरशन में 8 थानों की 70 पुलिसकर्मी शामिल हुए. जिसमें टीआई से लेकर आरक्षक तक शामिल है.