Khargone News: दस्तावेजों में हेरीफेरी कर सरकारी स्कूल की जमीन बेच दी, कलेक्टर ने दिए 8 लोगों के खिलाफ FIR के आदेश - कलेक्टर ने दिए FIR के आदेश
खरगोन।जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय की शासकीय जमीन को दस्तावेजों में हेराफेरी कर बेचा गया. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के आदेश पर 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह जमीन बीते 100 वर्षों से उत्कृष्ट विद्यालय के स्कूल के कब्जे में थी. 3 वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की जमीन को दस्तावेजों में हेराफेरी कर लाखों की दर्शाई गई. इस मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुलकर्णी ने एक साल पहले जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर से शिकायत की थी. शिकायत के बाद कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई. शिकायतकर्ता सुधीर कुलकर्णी ने बताया कि यह जमीन कभी कृषि भूमि रही ही नहीं है. बीते 100 वर्षों से यह जमीन स्कूल परिसर के रूप में जानी जाती रही है. यह जमीन लगभग पौन एकड़ के करीब है. यहां पर बरसों से शासकीय खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं होती रही हैं.