मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

khargone Player Drown दिल्ली से कैनो सलालम स्पर्धा में भाग लेने आया खिलाड़ी डूबा, सहस्त्र धारा में सर्चिंग जारी - National Canoe Salalam Competition

By

Published : Dec 15, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर में नर्मदा नदी में राष्ट्रीय कैनो सलालम स्पर्धा (National Canoe Salalam Competition) में भाग लेने आया दिल्ली का खिलाड़ी डूब गया. उसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि नर्मदा नदी के सहस्त्र धारा घाट पर खेलो इंडिया एवं एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत दसवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर से होना था, दिल्ली का रहने वाला एक खिलाड़ी कनिष्क (उम्र 17 वर्ष) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के महेश्वर पहुंचा, प्रैक्टिस के दौरान वह सहस्त्रधारा ट्रैक में डूब गया (Participant drowned in Sahastradhara track). प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनाक्रम बुधवार सुबह 11 बजे का है. प्रशिक्षण कोच कुलदीप कीर पैसा बचाने के चक्कर में प्रशिक्षणार्थी बच्चों से कैनो सलालम के गेट डालने के लिए तार खिंचवा रहा थे, इसी दौरान बिना लाइफ जैकेट पहने बच्चे का पैर फिसल गया और वह सीधा पानी में जा गिरा. प्रतिभागी तैरना जानता था लेकिन सहस्त्रधारा में पत्थरों के बीच गिरने से चोटिल हो जाने के कारण वह पानी से बाहर नहीं आ सका. कोच कुलदीप कीर ने लापरवाही बरतते हुए प्रशासन को देरी से सूचना दी. वहीं ''एएसपी सिटी ने कहा कि महेश्वर में एक घटना हुई है, जिसमें 10वीं केनो सालालम प्रतियोगिता कि तैयारी के लिए आया युवक नर्मदा मे डूब गया. सर्चिंग के लिए एनडीआरएफ और लाइव जैकेट टीम सर्चिंग कर रही हैं, परिजनों को भी सूचना दे दी गई है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details