खरगोन में आपसी रंजिश में चली गोली,जेल से छूटकर आए शख्स पर हुआ हमला, आरोपी फरार [VIDEO] - खरगोन क्राइम न्यूज
खरगोन। जिले के कसरावद थाने के बालसमुद मे आपसी रंजिश में फायरिंग (Khargone Golikand) का मामला सामने आया है. हालांकि इस विवाद में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है. फरियादी ने पुरानी रंजिश के चलते जेल से छूट कर आए विजय पाटीदार पर गोली चलाने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. फरियादी के मुताबिक आरोपी पहले भी चाकू से हमला कर चुका है जिसके चलते जेल भी हुई थी. मामले को लेकर एएसपी ग्रामीण जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि फरियादी निर्मला पति कैलाश प्रजापति ने कसरावद थाने में गाली गलौज करने और परिवार पर गोली चलाने की रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस ने एक गोली और दो जिंदा कारतूस जब्त कर लिया है. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST