खरगोन में निकाली गई बिलावल भुट्टो की शव यात्रा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग VIDEO - बिलावल भुट्टो का विरोध
खरगोन। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. (Khargone BJP Protest) खरगोन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से विदेश मंत्री की शव यात्रा निकाली, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए टाकीज तिराहे पर विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक विदेश मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था, "ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर 'बुचर ऑफ गुजरात' जिंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है. जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST