90 लाख रुपए की शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर, जानें कहां का है मामला - खरगोन शराब पर चलाया बुलडोजर
खरगोन। जिला प्रशासन ने करीब 90 लाख रुपए से अधिक की कीमत की जब्त की गई देशी-विदेशी शराब पर बुलडोजर चला दिया. प्रशासन ने करीब 15 साल से अधिक पुराने 453 लंबित प्रकरणों में जब्त 33 हजार 900 लीटर शराब को नष्ट किया. न्यायालय के आदेश पर कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा गठित कमेटी के समक्ष एडीएम जेएस बघेल,सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में कार्रवाई की गई. आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि खरगोन जिले में अवैध शराब, आबकारी और पुलिस विभाग ने पकड़ी थी. शराब को लेकर कलेक्टर, न्यायालय के आदेशानुसार विनष्टीकरण किया गया है. (khargone administration destroyed liquor) (bulldozers run on seized liquor in mp) (khargone administration)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST