Khargone में सड़क हादसा, 4 बाइक सवारों की मौत, कई घायल - Khargone News
खरगोन। खरगोन में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये. हादसे के शिकार लोग बाइक पर थे और ये सभी जिले के धुलकोट के निवासी थे. सड़क हादसा लोहारी के पास हुआ. हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद एसडीएम और एसडीओपी जिला चिकित्सालय पहुंच गये हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST