मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल पहुंच रहे बच्चे

ETV Bharat / videos

Khandwa Road Problem: स्कूल दरिया है और डूबकर जाना है! कीचड़ भरे रास्ते से शिक्षा हासिल करने पहुंच रहे बच्चे

By

Published : Jul 22, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 4:57 PM IST

खंडवा। कंधे पर भारी भरकम बेग लिए कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल पहुंचने की जद्दोजहद करते हुए यह बच्चे ग्राम भगवानपुरा के हाई स्कूल के हैं. बारिश में स्कूल का सफर बच्चों के लिए बड़ा जोखिम भरा हो जाता है. बच्चे खराब रास्ते से जोखिम उठाकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. लेकिन अब तक किसी जनप्रतिनिधि या विभाग का ध्यान नहीं गया है. स्कूल खुलने के बाद से इस ओर किसी ने अपनी नजर नहीं डाली है. दरअसल पंधाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवानपुरा में वर्ष 2011 में बीआरजीएफ योजना के तहत हाईस्कूल शुरू हुआ. नए भवन में आसपास के चार गांवों के बच्चें पढ़ते है. नया भवन बना तो दिया लेकिन स्कूल पहुंच मार्ग बनवाना अधिकारी भूल गए. करीब दो किमी तक का मार्ग केवल पत्थर और मिट्टी भरा हुआ है. ग्रामीण कृष्ण पालीवाल ने बताया कि ''स्कूल के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि एक वर्ष के अंदर स्कूल तक सड़क बना दी जाएगी. इससे की बच्चों को बारीश में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी है. स्कूल को शुरू हुए करीब 12 साल हो गए हैं. स्कूल में 259 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. बारिश के पानी से स्कूल पहुंच मार्ग पर कीचड़ हो गए हैं. इससे फिसलकर बच्चे गिर रहे हैं. बच्चों को कीचड़ होकर सावधानीपूर्वक निकलना पड़ता है. फिसलन होने से गिरने पर ड्रेस और बेग खराब हो रहे हैं.''

Last Updated : Jul 22, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details