खंडवा में भगवान ओंकारेश्वर ने किया नौका विहार, सवारी में झूमे भक्त - सावन 2023
खंडवा।देश के 12 ज्योतिर्लिंग में एक ओंकारेश्वर में सावन मास के पहले सोमवार को ओंकारेश्वर और ममलेश्वर भगवान की सवारी निकली. मंदिर से पालकी निकालकर मंदिर के मुख्य घाट पर भगवान का अभिषेक किया गया. दोनों भगवानों को नौका विहार कराया गया. सवारी यात्रा में भक्त जमकर झूमे. सोमवार दोपहर में ओंकारेश्वर मंदिर और ममलेश्वर मंदिर से भगवान की पालकी निकाली गई. भगवान ओंकारेश्वर की पालकी कोटि तीर्थ और ममलेश्वर भगवान की पालकी गाेमुख घाट पहुंची. यहां पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया गया. करीब डेढ़ से दो घंटे तक मंत्रोंचार से अभिषेक किया गया. इस दौरान ढोल बाजे के साथ भगवान की आरती की गई. इसके बाद बोल बमक का जयघोष लगाते हुए भगवान काे नौका विहार कराया गया. दोनों घाट से नावों से सवार होकर भगवान मां नर्मदा की बीच धार में पहुंचे. इसके बाद दोनों भगवान को एक साथ नौका विहार किया. प्रशासन द्वारा 250 पुलिस जवान और 50 से अधिक कोटवार के साथ नगर परिषद राजस्व होमगार्ड के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारियों की तैनात रहे.