Khandwa News: बैनर बांधते समय दीवार गिरने से 2 दबे, एक की मौत - रामनवमी पर बैनर बांधते समय दीवार गिरी
खंडवा।शहर में बैनर बांधते समय दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक गणेश गौशाला की गैलेरी में बैनर बांध रह था. दूसरा व्यक्ति नीचे खड़े होकर बैनर पकड़ने में उसकी मदद कर था. इस हादसे से क्षेत्र में मातम पसर गया. रामनवमी के अवसर पर भवानी माता क्षेत्र में शोभायात्रा की तैयारियां की जा रही थी. कार्यकर्ता शोभायात्रा के रुट को झंडे और बैनर से सजाने में लगे हुए थे. संजय नगर निवासी विजय उर्फ कल्लू और जगन्नाथ कुशवाह गणेश गौशाला की दीवार में बांध रहे थे. कल्लू मारवाड़ी गौशाला की गैलेरी में बैनर बांध रहा था. वही उसकी मदद के लिए नीचे जगन्नाथ कुशवाह खड़ा था. बैनर बांधते समय अचानक गैलेरी की दीवार गिर गई. इससे कल्लू दीवार के साथ नीचे खड़े जगन्नाथ पर गिर गया. दीवार के मलबे में दोनों दब गए थे. क्षेत्रवासियों की मदद से कल्लू और जगन्नाथ को जिला अस्पताल लाया गया. यहां कल्लू मारवाड़ी की मौत हो गई. पार्षद शर्मा ने बताया कि "भवानी माता मंदिर के सामने से रामजी की शोभायात्रा निकाली जानी है. इसको लेकर सभी कार्यकर्ता मार्ग को सजाने में लगे हुए थे. गणेश गौशाला की गैलेरी की दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल कल्लू मारवाड़ी की मौत हो गई." थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि "मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है. घायल कुशवाह की हालत गंभीर बनी हुई है."