Khandwa News: मंत्री का नवाचार, प्यास के साथ अब आग भी भुजाएंगे पानी के टैंकर - विजय शाह ने ग्रामीणों को दिए 17 आधुनिक टैंकर
खंडवा।हरसूद–खालवा क्षेत्र में आगजनी की कई घटनाएं हुई थीं. कई मकान जल जाने से गरीब ग्रामीण बेघर हो गए थे. अग्निशामक वाहनों की कमी सामने आई थी. इसी समस्या से निपटने के लिए हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपनी निधि से पानी के 17 आधुनिक टैंकर ग्रामीणों के लिए दिए हैं. इन टैंकरों की खास बात यह है कि यह 2 तरीके से काम में आएंगे. पानी सप्लाई के लिए मोटर पंप लगा हुआ है. इसी में लगे नोजाल से पाइप से यह फायर ब्रिगेड का भी काम करेगा. टैंकरों में लगे नोजल पाइप का टेस्ट खुद मंत्री विजय शाह ने पानी की बौछार कर किया. मंत्री विजय शाह ने बताया कि "ग्रामीण क्षेत्र में जब किसी गरीब का घर चलता है, तो उसके साथ उनके सपने भी जल जाते हैं. लेकिन अब क्षेत्र में यदि कहीं कोई आगजनी की घटना होती है, तो आधुनिक टैंकर में मोटर को चालू करके ये मिनी फायर फाइटर बन जाएगी, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सकता है."