Khandwa News: कलेक्ट्रेट में दिव्यांग जोड़े ने की शादी, जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से लिया आशीर्वाद - MP News
खंडवा। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का सभागृह एक अनोखी शादी का गवाह बना. दरअसल, शहर के चिराखदान में रहने वाले दिव्यांग युगल शोभा देवकर और सतना निवासी रामजी चौधरी ने कलेक्ट्रेट में स्थित शिव मंदिर में शादी की और एक-दूसरे का माला पहनाकर अपने नए जीवन की शुरुआत की. साथ ही जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से आशीर्वाद लिया और योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की. दिव्यांग दंपति ने अंतरजातीय विवाह योजना के तहत रोजगार दिलाने की गुहार लगाई. शोभा देवकर का कहना है कि "बड़े प्रयास के बाद हम दोनों की शादी हुई है. कलेक्ट्रेट में शादी कर कलेक्टर साहब से आशीर्वाद लेने आये थे. हमारा जीवन अच्छे से चले और हमें रोजगार मिल सके. इसके लिए कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की." वहीं, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने तत्काल सामाजिक न्याय के अधिकारी को बुलाकर दिव्यांग दंपति को योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए.