मां और दादी ने कुछ इस तरह शराबी बेटे को सिखाया सबक, देखें VIDEO - खंडवा में मां ने बेटे को खंभे से बांधा
खंडवा। 1 वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दादी का अपने शराबी पोते को सबक सिखाने का तरीका देख हैरान हो जाएंगे. वीडियो में शराबी पोते को दादी पोल से बांधकर डांटती, पीटती नजर आ रही है. छैगांव माखन अंतर्गत आने वाले ग्राम दोंडवाड़ा में आए दिन युवक शराब पीकर घर आता था और मां और पत्नी को नशे में पीटता था(Khandwa mother tied son with pole). बेटे की इस हरकतों से परेशान होकर मां और दादी ने उसे सबक सिखाने के लिए खंभे से बांध दिया. इसके बाद मां और दादी ने डंडे से अपने बेटे को जमकर पीटा, वहीं दादी बीच बीच में उसे समझाइश देती और डांटती दिख रही है. इस घटना को वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. युवक को पीट रही दादी और मां को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी(Khandwa drunk man beat wife and mother). ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST