मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गैस के गोदाम में लगी भीषण आग

ETV Bharat / videos

खंडवा में गैस के गोदाम में लगी भीषण आग, एक के बाद एक सिलेंडरों में हुए ब्लास्ट - खंडवा गैस गोदाम में आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 10:43 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के घासपुर में संचालित हो रहे गैस रिफिलिंग गोदाम में बुधवार की देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. जिसके बाद एक-एक करके गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. जानकारी के मुताबिक गैस गोदाम उक्त स्थान पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था. जिसमें अवैध रूप से गैस सिलेंडर जमा किए हुए थे. बुधवार की देर शाम अज्ञात कारणों के चलते उनमें आग लग गई और एक-एक करके लगभग एक दर्जन से ज्यादा सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा. वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है की गैस गोदाम राठौर गैस एजेंसी का है, जिसमे यह घटना घटित हुई है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और न ही किसी भी तरह की हताहत की सूचना है. घटना के बाद से ही लोग अपने अपने घरों को छोड़कर बाहर निकलकर आए और रहवासियों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details