मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ओंकारेश्वर में भक्तों के बीच चले लात-घूसे

ETV Bharat / videos

ओंकारेश्वर में भक्तों के बीच जमकर हंगामा, चले लात-घूसे, वीडियो वायरल - khandwa latest news

By

Published : Apr 23, 2023, 4:37 PM IST

खंडवा। ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों में जमकर लात घूसे चले हैं. यहां पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट हुई. विवाद की वजह मंदिर के गर्भगृह से शुरू हुई है. श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. एक ही स्लिप से दर्शन कराए जा रहे हैं. इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक व्यक्ति को मंदिर के अंदर से खीचकर बाहर लाया जा रहा है. बाहर इस व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की जा रही है. पुलिसकर्मी उसे बचाते हुए दिख रहे हैं. बताया गया कि, श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में लगे थे. गर्भगृह में दर्शन करने के दौरान एक महिला वहां बैठ गई. यह देख व्यवस्था में लगे एक पंडित ने महिला को बैठने से मना कर आगे बढ़ने के लिए कहा. इस बात पर महिला और उसके परिवार ने पंडित के साथ विवाद किया. बताया जा रहा है कि पंडित के साथ हाथापाई की. इसके बाद मामला गरमा गया. मंदिर के बाहर खड़े पंडित जमा हो गए और महिला के परिवार के एक व्यक्ति को पकड़कर पीट दिया. उसे मंदिर परिसर में जमकर पीटा. इस घटना को लेकर मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि दोनों ही पक्षों में से कोई भी थाने नहीं आया. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details