Khandwa Crime News: युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हिरासत में, CM को काले झंडे दिखाने की कर रहे थे तैयारी - खंडवा लेटेस्ट न्यूज
खंडवा।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा दौरे पर आने वाले हैं, इससे पहले पुलिस को सूचना मिली कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाना है. बस इसी के बाद पुलिस ने विरोध कर काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे युवा कांग्रेस नेताओं की धरपकड़ शुरू की. इसके लिए सुबह से पुलिसकर्मी कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के के बाहर जमे रहे, इस बीच कुछ युवा कांग्रेस कार्याकर्ता पुलिसकर्मियों को देख नारेबाजी करते हुए कार्यालय से बाहर आए और हाथ में काला झंडा लेकर वे दौड़ते हुए रेलवे स्टेशन के सामने जाने लगे. तभी पुलिसकर्मीयों ने उन्हे पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी, इसके बाद पुलिस ने गांधी भवन के बाहर घेराबंदी कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़कर बस में बैठा दिया. इस दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "यह तानाशाही है. हम संवैधानिक तरीके से जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीएम से बात करना चाहते थे, उन्हे बताना चाहते थे कि उन्हीं के लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन उनसे मिलने से पहले ही पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया."