कटनी में स्कूल के बाहर छात्रों की मारपीट, एक दूसरे पर बरसाई चप्पल, Video Viral - कटनी के छात्र स्कूल के बाहर मारपीट करते दिखे
कटनी। जिले के एक नामी स्कूल के छात्र बीच सड़क पर भिड़ गए. इस लड़ाई के दौरान लड़कों के बीच लात-घूसे और थप्पड़ सहित चप्पल भी चली. स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके चलते लड़कों के दोनों पक्ष बीच सड़क पर भिड़ गए (katni school students fight). मारपीट का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया. मारपीट के दौरान कुछ छात्र लड़कों को हटाते हुए भी दिखाई दिए. घटना के दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी, जिन्हें देख सब भाग गए. इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST