Katni News: बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर फैलाई दहशत, चाकू-तलवार से हमला कर 3 को किया घायल, FIR दर्ज - बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर मचाई दहशत
कटनी:कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती देर रात बदमाशों ने चाकू-तलवार और कट्टे से लोगों पर हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले एक बाद एक फायरिंग करके लोगों पर अपनी दहशत भर दी और चाकू तलवार से हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले एक युवक फायरिंग कर भागता है, वहीं उसके पीछे कुछ और लोग भी चाकू तलवार लिए दिखाई दे रहे हैं. घायलों की शिकायत पर कटनी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.