रिहायशी इलाके में बाघों का मूवमेंट, 3 सड़क पार करते दिखे तो 1 आराम फरमाता आया नजर - कटनी 3 बाघ सड़क पार करते दिखे
कटनी। जिले के ग्राम खितौली उमरिया मार्ग में रात के समय 3 बाघ रास्ता पार करते हुए दिखाई दिए, जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया. इसके साथ ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देर रात बाघ बीच सड़क पर आराम फरमाते नजर आ रहा है. जिला वन अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि, कटनी जिले का बॉर्डर बांधवगढ़ नेशनल रिजर्व पार्क से लगा हुआ है (Katni movement of tigers in residential area).यह बफर जोन है, जहां से टाइगर का मूवमेंट लगातार होता रहता है. बड़वारा बरही रेंज में 15- 16 बाघ हैं, जो इलाके में घूमते हुए देखे जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि, बाघ के रिहायशी इलाके में मूवमेंट को लेकर मुनादी की जा रही है (Katni 3 tiger seen crossing road). वन विभाग के द्वारा ड्रोन लिए जा रहे हैं, उस से ये फायदा होगा की बाघ की निगरानी रखने में आसानी होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST