कटनी में सरपंच की घर में घुसकर महिला को जान से मारने की कोशिश, मारपीट का वीडियो वायरल VIDEO - कटनी सरपंच मारपीट वीडियो
कटनी। जिले के बड़वारा जनपद में एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रोहनिया के सरपंच ने गांव की महिला पर उसके घर में घुसकर हमला कर दिया, सरपंच ने महिला को जान से मारने की कोशिश भी, इस दौरान हुई मारपीट में महिला के सर और हाथ पैरों में गंभीर चोट आई है. मारपीट होने के बाद खून में लथपथ महिला को बड़वारा के स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है. (Katni Marpit Viral Video) रात हुए इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घायल महिला शीला बाई ने बताया कि जब वो रात के समय घर में अकेले थी उसी समय रोहनिया गांव का सरपंच कोमल सिंह उसके घर पर आ धमका और उसका हाथ पकड़कर उसको घर से बहार ले जाने लगा, जिसका विरोध करने पर नवनिर्वाचित सरपंच कोमल सिंह वा उसके लड़के ने महिला और उसके बेटे को लाठियों से मारा. कटनी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सरपंच के खिलाफ बड़वारा थाने में पहले से भी मामले दर्ज हैं, घटना के बाद से आरोपी सरपंच फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी सरपंच की तलाश कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST