नशे में टल्ली होकर 'मास्टर जी' पहुंचे स्कूल, बोले- हमारा शौक है, शराब पीकर अच्छा पढ़ाता हूं - एमपी न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 6, 2023, 3:44 PM IST
कटनी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जुलाई माह में जारी की गई स्कूली शिक्षा पर वर्ष 2021-22 की परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स के अनुसार देश भर में मध्यप्रदेश का स्थान 20वें पायदान पर है. ऐसे में स्कूलों से ऐसे वीडियो निकलकर सामने आ रहे हैं. जो कई सवालिया निशान खड़े करते है. ऐसा ही एक वीडियो कटनी जिले से निकलकर सामने आया है. जहां के एक स्कूल के शिक्षक का शराब के नशे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद कबूल करते नजर आ रहे हैं कि मैं शराब के नशे में हूं, तो क्या हुआ मेरी कोई शिकायत नहीं है की में बच्चों को नहीं पढ़ाता. पूरा मामला कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विकासखंड क्षेत्र के शासकीय उन्नयन प्राथमिक शाला उबरा का है. जहां के वायरल वीडियो में नशे की हालत में स्कूल में पहुंचे शिक्षक से कोई व्यक्ति घर जाने के लिए कहता हुआ सुनाई दे रहा है, लेकिन शिक्षक इस बात पर अडिग है की वे नशे में हैं, तो क्या हुआ बच्चों को पढ़ा तो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि,हमारा शौक है, हम शराब पीकर अच्छा पढ़ाते हैं. राज्य शिक्षा ने आदेश दिया है की शिक्षक एक अच्छा शिक्षक हो, हम जो भी करें पर बच्चे अच्छे हों. साथ ही नशे में ये भी सफाई देते रहे की में शराब नहीं पिया हूं.