मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कटनी में युवक की जूतों से पिटाई

ETV Bharat / videos

'मुझे कटनी का बाप कहो', हाथ में जूता और मुंह पर गाली, गुंडागर्दी दिखाते हुए युवक पर बरपाया कहर, वीडियो वायरल - कटनी लेटेस्ट न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 10:50 AM IST

कटनी। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक युवक पर थप्पड़ की बरसात करते हुए उसे कटनी का बाप बेटू यादव कहने के लिए प्रताड़ित करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं पुलिस उक्त वीडियो की जांच के पश्चात कार्रवाई करने की बात कह रही है. जानकारी के मुताबिक, वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे युवक के साथ जबरदस्ती गुंडाराज दिखाते हुए यह कह रहा है कि ''कटनी का बाप बेटू यादव कहो', साथ ही वीडियो में अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वीडियो जिले के रंगनाथ नगर इलाके का बताया जा रहा है, जिसके सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. रंगनाथ नगर थाने के थाना प्रभारी नवीन नामदेव का कहना है कि ''वीडियो हाल ही में हमारे पास आया है जिसे हमने ज्यादा देखा नहीं है, लेकिन जिस व्यक्ति ने भी भ्रामक जानकारी के साथ वीडियो अपलोड किया है और जो उसमें अपराधिक कृत्य करते हुए दिखाई दे रहा है, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वीडियो कहां का है और कब का उसके संबंध में हम तस्दीक करवा रहे हैं."

Last Updated : Jan 14, 2024, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details