कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डूबकी, ग्रहण खत्म होते ही होगा पर्व स्नान - नर्मदा नदी नरसिंहपुर
नरसिंहपुर। जिले में कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima 2022) पर नर्मदा में डुबकी लगाने नर्मदांचल के घाटों पर श्रद्धालुओं का मेला लगा. जिले के बरमान घाट में दो दिनों से कई जिलों से लोग आ रहे हैं. पर्व की डुबकी पर चंद्रग्रहण का साया होने से लोग घाटों पर भजन और कीर्तन कर रहे हैं. शाम को ग्रहण का सूतक समाप्त होने पर पर्व स्नान होगा. शास्त्रों की मान्यता है की कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा, गंगा, कावेरी, सरयू आदि में स्नान करने से हजारों यज्ञ का फल प्राप्त होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST