इंदौर से अयोध्या तक दौड़ कर पहुंचेगा कार्तिक जोशी, शिवपुरी में हुआ भव्य स्वागत - इंदौर से अयोध्या की यात्रा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2024, 4:48 PM IST
शिवपुरी। इंदौर के कार्तिक जोशी 1008 किलोमीटर दौड़कर अयोध्या जा रहे हैं. कार्तिक 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने जा रहे हैं. इस दौरान कार्तिक जोशी शिवपुरी जिला पहुंचे. जहां हिंदू संगठन के लोगों ने उनका स्वागत किया. शिवपुरी में रनर कार्तिक ने कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से अपनी दौड़ की शुरुआत की. अब वह सुरवाया के रास्ते एमपी से यूपी के झांसी की सीमा में दाखिल होने के लिए दौड़ रहे हैं. इसी रास्ते से वह 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचेंगे. बता दें कि इंदौर के रहने वाले कार्तिक जोशी लगातार दौड़ते हुए अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन दर्शन करने का संकल्प लेकर निकले हैं. इस पूरी यात्रा में उनके साथ न केवल उनके परिवार के लोग सहायक हैं, बल्कि उनका आत्मीयता से जगह-जगह रामभक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है.