Karni Sena Protest In Ujjain: उज्जैन में करणी सेना ने CM को दिखाए काले झंडे, पुलिस के साथ हुई झड़प - MP News
उज्जैन।गुरुवार को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नागदा-खाचरोद विधान सभा पहुंचे. इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, नागदा के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. करणी सेना ने सीएम शिवराज के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सीएम के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प हो गई. ऐसे में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने करणी सेना परिवार को खदेड़ दिया. वहीं, नारेबाजी को देखते हुए सीएम का रथ कुछ दूरी पर ही रुकवा दिया गया. बता दें 8 जनवरी से करणी सेना परिवार संगठन के कार्यकर्ता सीएम शिवराज व मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जन आंदोलन कर रहे हैं. करणी सेना परिवार का आरोप है कि जिन 18 मांगों को पूरा करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया गया था, उन सभी मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है. साथ में उन्होंने कहा कि हमारे व सर्वसमाज के साथ छल किया गया है.