कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की बढ़ी उम्मीदें, अब एमपी फतह की तैयारी - कर्नाटक चुनाव 2023
उज्जैन।कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से पीएफआई और बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई थी, जिसके काउंटर में बीजेपी ने बजरंगबली का मुद्द उछाल दिया, लेकिन BJP का ये दांव उल्टा पड़ गया और बाजी पलट गई. आखिरकार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस की जीत के बाद मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत में कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाने में लगे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चुनाव होने वाले हैं. वहीं, उज्जैन शहर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि "नफरत फैलाने वालों देखो, भारत जोड़ो यात्रा का असर. मोहब्बत की दुकान कर्नाटक में खुली है. अब मध्यप्रदेश की बारी है. कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी."