कान्हा टाइगर रिजर्व में दोना पत्तल संयंत्र का शुभारंभ, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आपूर्ति करने की योजना
मंडला। आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना के तारतम्य में कान्हा टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र गढ़ी बफर में ईको विकास समिति गढ़ी द्वारा कागज एवं साल पत्तों से दोना पत्तल निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ एसके सिंह क्षेत्र संचालक व ऋषिभा सिंह नेताम उपसंचालक कोर द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ईको विकास समिति सदस्यों एवं अजीविका समूह को रोजगार उपलब्ध कराना एवं भारत सरकार की पहल प्लास्टिक फ्री जैविक उत्पादों को बढ़ावा देना है. क्षेत्र संचालक महोदय एसके सिंह द्वारा सदस्यों को मिल-जुलकर दोना पत्तल संयंत्र को संचालित कर लाभ कमाने की सलाह दी गई. कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओ द्वारा मशीन संचालित कर कागज एवं साल पत्तों का दोना तैयार कर स्वल्पाहार वितरित किया. समिति द्वारा भविष्य में दोना पत्तल तैयार कर आसपास ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आपूर्ति करने की योजना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST