मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कमलनाथ का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, एक-दूसरे को बताया पार्टी खत्म करने का जिम्मेदार - कांग्रेस पार्टी खत्म करने का जिम्मेदार

By

Published : Nov 8, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज इंदौर में हैं और वह भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, हालांकि कार्यकर्ताओं की कांग्रेसी शैली के कारण उन्हें यहां भी अपनों के बीच ही आपसी विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पर ऐसी ही स्थिति बनी जब कमलनाथ का स्वागत के लिए पहुंचे पार्टी नेताओं के बीच विवाद हो गया. जब कांग्रेस नेता गजेंद्र वर्मा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत के लिए एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं कर पाए तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से सभी के सामने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान वर्मा ने विनय बाकलीवाल के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन्हें कांग्रेस को खत्म करने का जिम्मेदार बताया, हालांकि इस बात के बात उन्हें किसी तरह कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने शांत किया, उसके बाद कार्यक्रमों में नेताओं के बीच स्वागत के लिए प्रतिस्पर्धा की स्थिति नजर आई, जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी भारी भीड़ और धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details