Chhindwara News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा जल का पूजन कर कलश यात्रा शुरू की - कमलनाथ ने नर्मदा जल का पूजन किया
छिंदवाड़ा।बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा में शामिल होने छिंदवाड़ा आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा जल का पूजन कर कलश यात्रा का आरंभ किया. कमलनाथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 3 दिवसीय कथा में हिस्सा लेंगे. धीरेंद्र शास्त्री की कथा का प्रोग्राम सांसद नकुल नाथ द्वारा सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप आयोजित किया गया है. इसके लिए 15 एकड़ में विशाल पंडाल लगाया गया है. कल 5 अगस्त से 7 अगस्त तक कथा होगी. बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब 4 माह बचे हैं. ऐसे में राजनेता कथावाचकों का सहारा ले रहे हैं. चुनावी साल में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, पंडित प्रदीप मिश्रा, देवकीनंदन ठाकुर समेत कई कथावाचक एमपी में कथाएं कर रहे हैं.