कमलनाथ बोले शिवराज ने कर्नाटक में जहां किया प्रचार वहां हारे, बजरंगबली का आशीर्वाद यहां भी मिलेगा - MP Chunav News
भोपाल।कर्नाटक में प्रचंड जीत के बाद पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज ने कर्नाटक में जिन 8 सीटों पर प्रचार किया उनमें से 6 सीटें हार गए. मध्यप्रदेश में भी कुछ इसी तरह का हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि बजरंग बली और कांग्रेस के कार्यकर्ता की कर्नाटक में जीत हुई है. कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में बजरंगबली का आशीर्वाद हमें मिलेगा. कर्नाटक बुद्धिजीवियों का हब है. जितनी सीटें कांग्रेस को मिली उसकी आधी सीट भी बीजेपी को नहीं मिली. मोदी जी ने पूरा जोर लगा लिया. रोड शो किया, नुक्कड़ सभा की. कमलनाथ ने कहा कि दक्षिण भारत ने उत्तर भारत को दिशा दिखाई है.